Parineeti Weds Raghav: पंजाबी खाना, 1990 के दशक का गाना-बजाना, कुछ इस तरह की होगी परिणीति और राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं. बॉलीवुड और पॉलिटिक्स से ताल्लुक रखने वाली इस शादी पर देश सहित दुनियाभर की नजरें जमी हैं. ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि परिणीति चोपड़ा अपने दौर की हिट एक्ट्रेस हैं और राघव चड्ढा तेज तर्रार और डिसेंट पॉलिटिशियन की छवि रखते हैं. दोनों 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. यह एक सेलिब्रेटी वेडिंग है तो एक दिन पहले यानी कि 23 सितंबर से ही जलसा शुरू भी हो जाएगा. उदयपुर में इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की ग्रेंड वेडिंग में मेहमानों के स्वागत के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.

उदयपुर में होगी परिणीती-राघव की शादी

वेडिंग का फंक्शन उदयपुर में है तो जाहिर है कि मेहमानों को राजस्थानी जायका चखने का मौका तो मिलेगा ही. इसके साथ ही पंजाबी मुंडे की शादी में पंजाबी दावत भी भरपूर होगी. हालांकि अभी डिशेज की पूरी लिस्ट सामने नहीं आई, लेकिन कुछ खास पंजाबी डिशेज दावत में होना तय है. इसके अलावा बारात भी कुछ नए अंदाज में एंट्री लेने वाली है. दूल्हा इस शादी के लिए घोड़ी पर सवार होकर नहीं आएगा बल्कि नाव में बैठकर बारात वेडिंग वेन्यू तक पहुंचेगी.

90’s पर है पार्टी की थीम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इस वेडिंग को खास बनाने के लिए थीम भी खास रखी गई है. पार्टी की थीम तय हुई है- Let’s Party Like It’s 90s. इस थीम की पार्टी वेडिंग डे से एक दिन पहले होगी, जो देर रात तक जारी भी रहेगी. थीम नब्बे के दशक की है तो गाने भी उस दौर के रखे गए हैं. पूरी रात पार्टी में उस दौर के गाने बजेंगे. जिस पर दूल्हा दुल्हन समेत फैमिली मेंबर्स और खास दोस्त डांस करते नजर आएंगे. इस शादी के लिए सिक्योरिटी के भी जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *